• Fri. May 3rd, 2024

आरोग्य सेतू ऐप ने भी पेश किया ब्लू टिक फीचर

लोगो में ब्लू टिक पाने की काफी ज़्यादा उत्सुक्ता हमें देखने को मिलती है। अलग अलग प्रकार के ऐप अपने ज़रिए फेमस कैटेगरी के लोगो को वैरिफाईड या फिर ब्लू टिक प्रदान करती है। जिस पर अब आरोग्या सेतू ऐप ने भी आपको ब्लू टिक देने का फैसला किया है।

आरोग्य सेतू ऐप

इस ऐप को भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है ऐप के ज़रिए आपके आस पास कितने कोरोना पेशंट मौजूद है।इस ऐप के ज़रिए देख सकते है। लेकिन इस ऐप में एक नया फिचर लाया जा रहा है। जिस से ये मालूम होगा के आपके टीकाकरण की विधी पूर्ण हो चूकी है या नही इस से आपको और सरकार को जान ने में मदद मिलेगी इसी फिचर के चलते लोगो को ब्लू टिक दिया जाएगा लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगो को ब्लू टिक दिया जाएगा जो टीकाकरण करवा चुके हैं।इस बात की जानकारी सेतू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है।आप इस ऐप के ज़रिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करा सकते है।इस ऐप के ज़रिए आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को भी डाउनलॉड कर सकेंगे

कैसे करवाएं ऐप के ज़रिए रजिस्टर

आपको अपने फोन नंबर से ऐप में प्रवेश करना होगा (LOGIN)सात ही एक ही नंबर से आप चार लोगों तक के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।