• Fri. Mar 29th, 2024

अब ट्विटर प्रोफाईल के ज़रिए भी यूज़र कमा पाएंगे पैसे

ट्वीटर यूज़र्स भी कमा पाएंगे ऐप से पैसे:

बताया जा रहा है के जल्द ही ट्विटर अपने यूज़र्स के लिए एख फिचर को लॉन्च करेगा जिसमें आपकी प्रोफीईल के सामने सूपर फॉलो बटन का ऑपशन आ जाएगा लेकिन इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को पे करना होगा एक खबर की रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर Jane Manchun Wong की प्रोफाईल में दिख रहा है। पिछले हफते ही twitter ने बताया कि प्रोफाईल पेज और पर्सन के लिए ट्विटर कुछ बदलाव के साथ आएगा इस सूपर फॉलो का बटन दो डिजाईन में आ सकता है।बात करे अगर इस बटन की शेप की तोह इसकी शेप सर्कुलर ही होगी लेकिन छोटा या बड़ा सर्कुलर बटन बनाया जा सकता है।ये ट्वीटर टिप जार बटन पर भी काम कर रहा है। सरलता से कहें तो आप इसे कैश बटन भी कह सकते है। टिप जार फीचर को इस्तेमाल कर आप इस फीचर को यूज़र अपनी प्रोफाईल पेज पे फॉलो बटन के बगल में आपको शो होने लग जाएगा।

कैसे होगी पेमंट मेथड:

इस फीचर को एनेबल करने बाद इस आईकन को क्लिक करने पर आपकी सक्रीन पर पेमंट सर्विस और प्लेटफॉर्म जिन्होने अकाउंट में एनेबल किया गया है वो ओपन हो जाएगा फिर आप अपने अनुसार उस पेमंट को सिलेक्ट कर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

इंस्टाग्राम ने भी किया यूज़र्स को पैसे कमाने का फैसला:

इस से पहले इंसटाग्राम ने भी अपने यूज़र्स को पे करने की खबर को सांझा किया वहीं अब ट्वीटर के इस फीचर की बात भी ख़बरों में छाई हुई है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।