• Sat. May 4th, 2024

WTC फाइनल में उतरते के साथ ही भारतीय टीम रच देगी इतिहास

इंग्लैण्ड के सरजमीं पर भारत औऱ न्यूजीलैण्ड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप का फाइनल होना है। भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच यह मुकाबला अगले महीने से खेला जाएगा। खास बात यह है कि भारत इस मुकाबले में उतरते के साथ ही 89 साल का इतिहास बदल देगी। दरअसल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा कि भारतीय टीम दूसरे टीम से मुकाबला करेगी और यह मुकाबला किसी तीसरे देश में होगा।
18 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल के पहले मैच में साउथैंप्टन में जैसे ही खेलने उतरेगी वसे ही भारतीय टीम इतिहास रच देगी। भारतीय टीम को टेस्ट खेलते हुए 89 वर्ष हो गए है पर आज तक ऐसा मौका कभी नही आया है कि भारतीय टीम अपना मुकाबला किसी तीसरे देश की धरती पर जाके खेले। भारत के अलावा तकरीबन सभी देशों ने इस तरह से टेस्ट खेले है।
आपकी जानकारी के लिए बतादें की जब कोई भी टीम अपना मुकाबला किसी तीसरे देश में जाकर खेलती है तो हम उसे तटस्थ स्थल (Neutral Venue) कहते है। भारत टीम के लिए यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम कप्तान कोहली के अगुवाई में तटस्थ स्थल पर मुकाबला खेलगी।
WTC फाइनल के लिए दोनों ही टीमो की तैयारियां जोरो पर चल रही है। दोनों टीमें इस ऐतिहासिक फाइनल को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। कई क्रिकेट दिग्गज इस फाइनल की तुलना वर्ल्ड कप फाइनल से कर रहे है। अब देखना दिचस्प होगा की फाइनल की बाजी आखिर कौना मारता है।
सौरव कुमार