• Thu. May 2nd, 2024

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए हिंदी में वीडियो ट्यूटोरियल जारी

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षा शुरू होने जा रही है. यहां पर पीजी, विधि, प्रोफेशनल कोर्सेज से संबंधित परीक्षा ऑनलाइन मोड के द्वारा 30 अप्रैल से प्रस्तावित होंगी. छात्रों की मदद के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हिंदी में ट्यूटोरियल वीडियो बनाया गया जिसके द्वारा छात्र परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके द्वारा परीक्षा की ऑनलाइन प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी। यह फैसला हिंदी क्षेत्र वाले छात्रों को ध्यान में रखकर लिया गया. यह वीडियो 5 मिनट का बनाया गया है जिसमें पेपर को वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही पीडीएफ बना कर अपलोड करना होगा जिसको हिंदी में बेहतर तरह से समझाया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पहले वीडियो अंग्रेज़ी में दिया गया था लेकिन छात्रों की सुविधा के लिए हिंदी विडियो के साथ ही फ्लो चार्ट भी वेबसाइट पर मौजूद है.

-अंजर हाशमी।