• Mon. Sep 29th, 2025

अदिपुरुष ने की शानदार कमाई

Jun 26, 2023

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं ।16 जून को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने से पहले मेकर्स ने शायद सपने में भी न सोचा होगा कि दर्शकों से उन्हें ऐसा रिस्पॉन्स मिलने वाला है। हालांकि, शनिवार तक इस फिल्म को कोई बहुत अधिक फायदा मिलता नजर नहीं आया, लेकिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाल हुआ है। दरअसल ओपनिंग वीकेंड के बाद ये रविवार पहला दिन था जब फिल्म की कमाई में गिरावट नहीं हुई है। लेकिन भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म के लिए यह काफी नहीं है।

फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर डेटा सर्व करने वाली वेबसाइट Sacnilk ने Adipurush Box Office का 10वें दिन अचानक तेजी देखने को मिली हुई है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के टिकट के दाम कम करने का मेकर्स का फंडा काम कर गया है। शनिवार तक इंडिया में 268.55 नेट कमाई कर चुकी इस फिल्म ने 10वें दिन 6 करोड़ रुपए की कमाई कर दी गई है।

रविवार को ‘आदिपुरुष’ को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिला
हालांकि, फिल्म को रविवार को हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिल गया है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म के बदले डायलॉग्स और टिकट की कम कीमत दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है। पूरे 10 दिनों में फिल्म ने 274.55 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।

दर्शकों की घटती संख्या को देखते हुए मेकर्स ने टिकट के दाम घटा दिए हैं। फिल्म की टिकट 112 रुपए में खरीद सकेंगे। यह ऑफर सोमवार से लागू होने वाला है। टी-सीरीज ने एक पोस्टर शेयर करते हुए इसका ऐलान किया गया। इसके साथ लिखा गया, ‘इस महाकाव्य गाथा के साक्षी बनें। अपनी टिकट बुक करें जिसकी शुरुआत केवल 112 रुपये हो गया है।