• Mon. Sep 29th, 2025

द केरल स्टोरी ने तोड़े सारे अहम रिकॉर्ड

Jun 4, 2023 ABUZAR

द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है कि ट्रेड एनालिस्ट हैरान हो गए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले इस पर किसी का ज्यादा ध्यान नहीं था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा दम दिखाया कि बड़ी-बड़ी फिल्में इसके आगे नतमस्तक हो गईं. फिल्म पहले ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है, अब यह 250 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. ‘द केरल स्टोरी’ इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म है.

‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी जो महीने भर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है. ‘गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ और ‘फास्ट एक्स’ की रिलीज के बाद भी ‘द केरल स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. दर्शकों से मिली सराहना की वजह से फिल्म कई हफ्ते गुजरने के बाद भी थियेटरों से उतरी नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘द केरल स्टोरी’ घरेलू बॉक्स ऑफिस से अब तक 230.22 करोड़ रुपये कमा चुकी है. अगर आरओआई (रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट) की बात करें, तो फिल्म को 667.40 फीसदी मुनाफा हुआ है जो काफी ज्यादा है. अगर हम साल 2011 से अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों के मुनाफे से इसकी तुलना करें, तो यह फिल्म चौथे नंबर पर है. 1162 फीसदी के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ पहले स्थान पर है.