• Sat. Sep 27th, 2025

अपने यूएस दौरे क्या होंगे प्रधानमंत्री मोदी के प्लान जानिए इस रिपोर्ट पर ।

Sep 23, 2021 Reporters24x7 , ,
                पीएम ने खुद बताया कि यह दौरा भारत-अमेरिकी  वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए विमान पर सवार होते हुए। वहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और  संयुक्त राष्ट्र महासभा यूएनजीए को संबोधित भी करेंगे।पीएमओ ने इस ट्वीट के साथ विमान पर सवार होने से पहले अभिवादन करते प्रधानमंत्री की एक तस्वीर भी साझा की। पीएम मोदी गुरुवार को पांच अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रेसिडेंट और CEO से मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि इस मुलाकात के दौरान पीएम इन सीईओ को भारत में निवेश का निमंत्रण भी देंगे। तीसरी बैठक फर्स्ट सोलर कंपनी के सीईओ मार्क विडमर के साथ होगी। जनरल ऑटोमिक्स के चेयरमैन और CEO विवेक लाल भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे और आखिरी बैठक ब्लैकस्टोन के चेयरमैन, सीईओ और को-फाउंडर स्टीफेन ए स्चवर्ज़मान के साथ होगी।