• Sun. Sep 28th, 2025

लखनऊ का नाम बदल कर लखनपुर रखने की मांग

बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता की तरफ से लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर या लक्षमणपुर रखने की मांग की गई है।
संगम लाल गुप्ता ने कहना कि भगवान श्री राम ने लक्ष्मण को लखनऊ शहर उपहार में दिया था लखनऊ की पहचान लखनपुर या लक्ष्मणपुर के रूप में होनी चाहिए। इसे पहले एक बार योगी आदित्यनाथ ने भी इसका संकेत दिया था। 2022 मे जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी आने वाले थे तब उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हिंट देते हुए कहा था कि भगवान श्री लक्ष्मण के पावन नगरी लखनऊ में आप का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया जाता हैं। बातो बातो में योगी जी ने बहुत बड़ा संकेत दिया था। भगवान श्री लक्ष्मण जी से लखनऊ को जोड़कर इशारा कर ही दिया था। ऐसे में बीजेपी सदस्य संगम लाल गुप्ता की ये मांग की लखनऊ का नाम बदल दिया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, और योगी आदित्यनाथ के के पास चिठ्ठी लिखा है कि अब लखनऊ को लखनपुर कर देना चाहिए। भगवान श्री राम ने लक्ष्मण को लखनऊ सौपा था। जैसा कि आप जानते है लखनऊ को नबाबो का शहर कहा जाता है। नबाब असाफ उल दौला द्वारा इस शहर का नाम लखनऊ पड़ा।
18 वी शताब्दी ने नबाब असाफ उल दौला ने लखनपुर को लखनऊ बना दिया। हम आपको बता दे पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चौधरी चरण सिंह के बाहर लक्ष्मण जी कि कास्य की विशाल मूर्ति लगाई गयी है जिसके बाद से लखनऊ को लखनपुर या लक्ष्मणपुर बनाने की चर्चा चल रहा है।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह