• Sun. Sep 28th, 2025

आतंकवादियों ने फिर किया सुरक्षाबलों पर हैंड ग्रेनेड से हमला

श्रीनगर के मेहजूर इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास को एक धमाका हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि संदेह है कि आईईडी से विस्फोट हुआ है। विस्फोट दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।अधिकारियों ने बताया कि हमले में किसी की जान नहीं गई या कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर जिले के बातपोरा में पुलिस दल पर 10 बजकर 20 मिनट पर गोली चलाई गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की या किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)