• Sun. Oct 19th, 2025

जल्द लांच हो रहा OnePlus Nord CE स्मार्ट फोन, जानें फीचर्स

10 जून को भारत में लॉन्च होने जा रहा है OnePlus Nord CE 5G स्मार्ट फोन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के डिजाइन और फीचर के बारे में बताया है. यह फोन कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा साथ ही कैमरा सेटअप फोन के रियर में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मिलेगा ये कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल शेप वाला होगा कंपनी द्वारा एमेजन पर एक पेज जारी कर कंपनी ने फोन के बारे में कंर्म किया है. उम्मीद की जा रही है कि फोन में 4,500mah की बैट्री होगी ये फोन कंपनी के Nord सीरीज का नया मॉडल होगा इस से पहले कंपनी ने OnePlus Nord को लॉन्च किया है.फोन के लिक्स पिछले काफी समय से सामने आ रहे है. बात करें अगर स्पेसिफीकेशन की तो ये फोन काफी अच्छे फिचर से लैस है। कंपनी 10 जून को फोन के साथ साथ ONEPLUS TV U1S को भी लॉन्च करेगी..

स्पेसिफीकेशन

  1. 64 Mp प्राइमरी कैमरा और 64Mp ट्रिपल कैमरा सेटअप
  2. 3.5mm हेडफोन 7.9 mm थिकनेस
  3. 90Hz रिफ्रेश रेट
  4. 6.43 इंच पुल HD+AMOLED डिस्प्ले
  5. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर
  6. 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  7. 2MP डेप्थ सेंसर
  8. फ्रंट सेल्फी कैमरा 16 MP
  9. Wrap charge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।