• Tue. Oct 21st, 2025

घायल बालिकाओं को अस्पताल पहुँचाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

गत 4 अप्रैल रविवार को सोडाणी स्वीट्स, त्रिवेणी नगर ,बत्ती चौराहे पर सरस डेयरी टैंकर के चालक द्वारा स्कूटी पर जा रही दो बालिकाओं के टक्कर मारने के कारण घायल हुई बालिकाओं को घटनास्थल से तुरंत प्राइवेट वाहन द्वारा s.m.s. अस्पताल जयपुर उपचार हेतु पहुंचाया गया एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाया गया! इस कार्य में श्याम लाल कॉन्स्टेबल थाना मालपुरा गेट जयपुर शहर पूर्व, आयुक्तालय जयपुर एवं गोपाल दास शर्मा कांस्टेबल व श्री राम सिंह यादव कांस्टेबल कमांडो जिला जयपुर ग्रामीण का जन भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने के फल स्वरुप शंकर दत्त शर्मा, आई.पी.एस, जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण द्वारा इन्हें प्रशंसा पत्र मय नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।