• Sun. Sep 15th, 2024

कर्मचारियों ने करवाया वेक्सीनेशन

रोहतक । खरावड़ स्थित एल पी एस बोस्सार्ड के प्रांगण में हेल्थ डिपार्टमेंट , रोहतक की और से covid -19 वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया | इस कैंप में 45 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों को वेक्सिनेशन की पहले डोज़ दी गयी | इसमें 66 कर्मचारियों को यह डोज़ लगाई गयी तथा वेक्सीनेशन करवाने वाले किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार की शारीरिक दिक्कत महसूस नहीं हुई | हेल्थ डिपार्टमेंट से डॉ. मनोज कुमार, शरद कुमार, सतवती, संगीता की टीम उपस्थित रही | इस कैंप में वैक्सीनेशन के दौरान करण राज शर्मा, बलदेव सैनी, संजय, राजीव जैन, मायाराम , सनी निझावन , सुरजीत सिंह, रमेश कुमार, इन्दर आदि मौजूद रहे ।

-निरंजन चौधरी।