मशहूर अंतराष्ट्रीय मॉडल और अदाकारा रेहा खान ने आज सोमवार को अजमेर पहुंच ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी दी और मजार शरीफ पर मखमली चादर पेश कर दुआ की। फैशन की दुनिया मे कई अंतरराष्ट्रीय मंचो पर खिताब जीत चुकी रेहा खान बॉलीवुड में भी दस्तक दे रही है और साथ ही सामाजिक कामो में भी आगे रहती है। गरीब नवाज के दर पर पहुंच मॉडल रेहा खान ने अपने नए प्रोजेक्ट की कामयाबी के लिए दुआ की और जन्नती दरवाजे पर अपनी मन्नत का धागा भी बांधा। दरगाह जियारत के बाद रेहा खान का खादिम की जानिब से दस्तारबंदी भी की गई और तबर्रुक भी नज़र किया गया। रेहा खान ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद वापस गरीब नवाज की चौखट पर आकर शुकराना अदा करने की भी बात कही।इस दौरान एडवोकेट ललित शर्मा भी मौजूद रहे ।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।