राजस्थान के पाली जिले में आज सुबह मार्बल से भरे कंटेनर के पलट जाने से दबी कार में चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोग दब कर मर गए जिसमें एक दम्पत्ति भी शामिल है। यह सभी जोधपुर से अहमदाबाद जा रहे थे और पीछे से ओवर स्पीड में आ रहे मार्बल से भरे कंटेनर ओवरटेक के चक्कर मे अनियंत्रित होकर कार पर गिर जाने से मौके पर ही चारों ने दम तोड़ दिया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सूत्रों के अनुसार मृतक मनोज कुमार जालौर का निवासी है और मृतक अश्वनी दवे, उनकी पत्नी रश्मि देवी और ड्राइवर बुधराम सभी जोधपुर के निवासी है। ये सभी अहमदाबाद किसी शोक सभा मे शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने जेसीबी से कंटेनर हटा कर सभी को बाहर निकाला।