• Sat. Jan 18th, 2025

ताइवान में ट्रेन हादसा, 45 की मौत

ताइवान में आज दोपहर से पहले ट्रेन के पहिये उतरने से ट्रेन पलट गई हादसे में 45 यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया और करीब 90 यात्री घायल हुए है। पहिये उतरने के बाद ट्रेन एक सुरंग में दीवार से टकराई और फिर पलट गई। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ताइवान के सरकारी विभाग ने मृतकों और घायलों के आंकड़े जारी किए है। इससे पहले भी ताइवान में काफी ट्रेन हादसे हो चुके है।