भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को अब महज तीन महीने बचे हुए हैं। हर देश की टीम का सपना होता है कि वह क्रिकेट महाकुंभ यानी वनडे विश्व कप खेल ले। वनडे वर्ल्ड के लिए आठ टीमों ने तो पहले ही क्वालीफाई किया था। वहीं अब दस टीमों के बीच क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें श्रीलंका ने जबरदस्त प्रदर्शन कर विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया है। वहीं वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। आयरलैंड का सपना भी टूट गया है, जिसके चलते उसके कप्तान कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने अचानक कप्तानी छोड़ दी है। अब उनके स्थान पर एक दिग्गज बल्लेबाज को कप्तान बनाया जा चुका है।
दरअसल, आयरलैंड टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया गया है। इसकी आयरलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। बता दें कि एंड्रयू बालबर्नी को वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम का कप्तान बनाया गया थाा। अब उनके स्थान पर आयरलैंड क्रिकेट ने सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को कप्तान नियुक्त हो गए है।
कप्तानी छोड़ने के बाद एंड्रयू बालबर्नी का बयान
एंड्रयू बालबर्नी ने टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि बहुत सोचने के बाद उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से मेरे लिए टीम को लीड करना बड़े सम्मान की बात रही। मैं विश्वास दिखाने और समर्थन करने के लिए सभी साथी खिलाड़ियों के साथ कोच और फैंस का आभारी हूं।