भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज 27 जुलाई से शुरू होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। इस सीरीज को वनडे वर्ल्ड कप तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि टीम इंडिया की कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरने को तैयार हो गई है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने फैंस के सवाल का जवाब देने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।
वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग 11 में शीर्ष क्रम यानी टॉप-3 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे तो कोहली नंबर तीन पर उतरने की उम्मीद है। उन्होंने ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को तरजीह दी है। उनका मानना है कि संजू सैमसन को नंबर चार पर उतारा जा सकता है।
नंबर आठ तक भारतीय बल्लेबाजी मजबूत
जाफर ने नंबर छह पर फिनिशर के तौर पर सूर्यकुमार यादव और नंबर सात पर रवींद्र जडेजा तो नंबर आठ पर अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपने की बात कही गई है। इस तरह जाफर की प्लेइंग 11 में नंबर आठ तक भारतीय बल्लेबाजी मजबूत नजर हो गई है। उन्होंने दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में हो गया है।
वसीम जाफर ने सुझाई भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।