• Wed. Dec 4th, 2024

पाकिस्तान में चीनी काफिले इंजीनियर्स काफी पर हमले से फैली दहशत

Aug 13, 2023 ABUZAR

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की बात करें तो आज यानी 13 अगस्त को ग्वादरा पोर्ट के पास चीनी इंजीनियर्स पर कुछ हथियार बंद लोगों ने हमला किए गया। बंदरगाह पर मौजूद अधिकारियों ने की है। घटना को सुबह लगभग 10 बजे अंजाम दिया गया और गोलियों की तड़तड़ाहट 2 घंटे तक सुन रही थी।

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी यानी BLA द्वारा ली गई। BLA ने एक बयान जारी कहा, “बीएलए मजीद ब्रिगेड ने आज ग्वादर में चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को निशाना बना दिया। बीएलए का दावा है कि ग्वादर में आज के हमले में उसने 4 चीनी नागरिकों और पाकिस्तानी सेना के 9 कर्मियों सहित 13 को मार दिया था। बीएलए का कहना है कि उसके दो मजीद ब्रिगेड “फिदायीन” ने हमले को अंजाम दिया है।”

ग्वादर पोर्ट पर चला रहा काम

बता दें कि काफी संख्या में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर बंदरगाह पर चीनी वर्कर कार्य कर रहे हैं। जिसे कथिततौर पर 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान इकनोमी कॉरिडोर या CPEC के हिस्से के रूप में चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ा गया है।