• Sun. Sep 28th, 2025

Mercedez Benz की भारत में हुई शानदार वापसी

Jun 12, 2023 ABUZAR

भारत में मर्सिडीज बेंज जी क्लास डीजल पावर्ड कारों की फिर वापसी हो गई है। मर्सिडीज बेंज ने नई G400d को दो वेरिएंट AMG लाइन और एडवेंचर एडिशन में पेश किया जा चुका है। लेकिन इस मॉडल की कीमत आपको हैरान किया जा सकता है, G400d की एक्स-शो रूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये से लेकर 4.17 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है। अगर आप इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे 1.5 लाख देकर आसानी से बुक किया जा सकता है

कंपनी इसकी डिलीवरी इस साल अक्टूबर से शुरू करेगी। कंपनी का कहना है कि मर्सिडीज जी-क्लास के मौजूदा ग्राहकों को G400d खरीदते समय प्राथमिकता दी जाएगी। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है इस पावरफुल SUV के बारे में विस्तार से जानते है।

Mercedes Benz G400d में 3.0 लीटर इन-लाइन 6 सिलिंडर डीजल इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 326bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करना होता है। इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें 4Matic 4-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है। ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए इसमें डेडिकेटेड मोड भी मौजूद है।

नई G400d में 20 इंच के टायर्स, स्टेनलेस स्टील का स्पेयर व्हील कवर, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ट्विन डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स खास हैं। इसका डिजाइन आपको इम्प्रेस करता है और साइज़ में यह थोड़ी बड़ी एसयूवी भी मौजूद है।