• Fri. May 3rd, 2024

भारत का फैसला हो गया है पाकिस्तान को लेकर वरदान

Oct 5, 2023 ABUZAR

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब भारत (India) के फैसले की वजह से पाकिस्तान को फायदा होता है। पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के कुछ महीने लिए गए एक फैसले से ऐसा हो गया। मोदी सरकार का कुछ महीने पहले लिया गया एक फैसला पाकिस्तान के लिए वरदान साबित माना जाता है। अब मन में सवाल आना लाज़िमी है कि पीएम मोदी की सरकार का ऐसा कौनसा फैसला है जो पाकिस्तान के लिए वरदान साबित हो जाता है।

भारत दुनियाभर में चावल का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर (निर्यातक) माना जा रहा है। भारत के चावल एक्सपोर्ट पर बैन से ग्लोबल मार्केट में चावल की कमी हो गई। इससे पाकिस्तान के चावल एक्सपोर्ट में ज़बरदस्त इजाफा हो गया है। पाकिस्तान के चावल एक्सपोर्ट में इस वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष से 40% बढ़ोत्तरी हुई है। पाकिस्तान के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।

पाकिस्तान में चावल का उत्पादन भारी मात्रा में हो रहा है। देश की जनता के इस्तेमाल के बाद भी काफी चावल बचता है जिसे एक्सपोर्ट किया जाता है। इस साल भारत के बैन के बाद पाकिस्तान का चावल एक्सपोर्ट तेज़ी से बढ़ना शुरु करता है।