• Fri. May 3rd, 2024

रेलवे के यात्रियों के लिए मिली खुशखबरी

Jul 9, 2023 ABUZAR

रेल से सफर करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे ने आज बड़ी खुशखबरी हो गई है। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन और एसी चेयर यान वाले ट्रेनों का किराया घटाने का फैसला लिया गया है। रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार रेलवे जल्द ही वंदे भारत सहित लग्जरी ट्रेनों के एसी चेयर कार (AC Chair Cars), एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Classes) और अनुभूति (Anubhuti) और विस्टाडोम (Vistadome) कोच वाले किराए में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने जा रही है।

बताया जा रहा है कि ट्रेनों में अधिक यात्रियों के सफर करने के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने एसी सिटिंग वाली ट्रेनों के किराए में छूट देने का फैसला लिया जा चुका है।

रेलवे के द्वारा ये फैसला अचानक से नहीं लिया गया है। इसके पीछे बड़ा कारण ये है कि वंदे भारत सहित देश के कई लग्जरी ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों के मुकाबले किराया दोगुने से ज्यादा हो चुका है। इसलिए लोग इन ट्रेनों में सीट मौजूद होने के बाद भी इनमें सफर करने से बचते है। वहीं रेल के संचालन में रेलवे को नियमित रूप से खर्च करना पड़ रहा है। इस कारण रेलवे ने यह फैसला हो गया है।

रेलवे बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न जोनों (zones) से उन ट्रेनों में रियायत देने की प्रक्रिया शुरू करने को बताया गया है कि जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी हैं। रेलवे ने कहा कि किराए में यह कमी ट्रेनों में सीट भरने के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा किराया परिवहन के प्रतिस्पर्धी साधनों पर भी निर्भर होने वाली है।

बता दें कि इंडियन रेलवे अपने बेड़े में लगातार वंदे भारत और तेजस जैसी सेमी स्पीड और लग्जरी ट्रेन जोड़ती जा रही है। लेकिन निम्न आय वर्ग वाले लोग इन ट्रेनों के महंगे टिकट के वजह से इसमें सफर करने से बचने जा रहे थे। इस कारण से इन ट्रेनों में सीटें लगातार खाली जा रही थी। कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था। ताकि कीमतें कम की जा सके और उन्हें लोगों के लिए अधिक व्यवहार्य बनाया जा सकता है।