• Sun. Sep 28th, 2025

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का जन सम्पर्क सोमवार से

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर साँसद हनुमान बेनीवाल सोमवार से सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे,आरएलपी कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार साँसद बेनीवाल के साथ पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक के साथ लालगढ़ से जन सम्पर्क शुरू करेंगे उसके बाद जोगलसर, नबासर, कल्याणसर, नोडिया, ज्याक, करजेड़ा, भासीना, गेड़ाप, उंटालड़, गुंदूसर, आसरासर, इंयारा, पारवेड़ा, परावा व उड़वाला आदि गांवों में जन सम्पर्क करेंगे।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।