• Sun. Sep 28th, 2025

खराब हालत में ही समुद्र में उतारा गया था टगबोट वरप्रदा, इसलिए हुआ हादसा

मुंबई में टगबोट वरप्रदा हादसे का शिकार हो गया था. समुद्र तट से 35 किमी दूर टगबोट वरप्रदा का मलबा मिला है।इस पर 13 लोग सवार थे। इनमें दो लोगों को बचाया जा चुका है जबकि 11 के शव मिले हैं। इसके बावजूद कैप्टन और कंपनी ने जोखिम लिया और चक्रवात ताउते को कम करके आंका. जिसका नतीजा सबके सामने है। शिप में सवाल 11 लोगों की जान जा चुकी है।वहीं, चक्रवात ताउते के दौरान बार्ज पी-305 के डूब जाने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी है।नौसेना के प्रवक्ता ने बताया 17 मई को कुल 274 चालक दल के लापता होने की सूचना मिली थी। इसमें बार्ज P305 से 261 और वरप्रदा से 13 मेंबर शामिल थे. 70 शव समुद्र में मिले जिसे नेवी ने निकाले हैं. 8 शव अलीबाग के समुद्र किनारे मिले। वहीं 8 शव वलसाड के समुद्र किनारे मिले ।यानी कुल 86 लोगों की मौत हुई है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)