• Tue. Oct 21st, 2025

उत्तरप्रदेश: सरकारी कागज में 93 मौतें, औऱ श्मशान में दर्ज हुए 600 से अधिक मामले

कोरोना की दूसरी लहर ने 15 अप्रैल से कहर बरपाना शुरू किया तो संक्रमण की चपेट में आने से कई लोग असमय मौत का शिकार हो गए। पिछले एक माह में बरेली के सेठघाट मुक्तिधाम पर 600 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें संक्रमित शवों की संख्या 100 से अधिक बताई जाती है। उधर, नगर पालिका ने एक महीने में 123 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए। वहीं प्रशासन का कहना है कि एक महीने में कोरोना से केवल 93 मौतें हुई हैं, जबकि बाकी मौतें कैसे हुईं, किसी को कुछ पता नहीं।
सौरव कुमार