• Sun. Sep 15th, 2024

म्यांमार की सुंदरी ने कहा सेना की गोली से मर रहे हैं हमारे लोग दिखाया पोस्टर

मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट मे म्यांमार की प्रतिभागी थुजार विंट ल्विन ने दुनिया से अपील की कि उनके देश में सेना की ओर से किए गए तख्तापलट और क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाई जाए। 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद से यहां सुरक्षाबलों ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को मार गिराया है। प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने कहा। मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि म्यांमार को लेकर आवाज उठाएं। मिस यूनिवर्स म्यांमार के रूप में तख्तापलट के बाद से जितना संभव है मैं आवाज उठा रही हूं। थुजार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के अंतिम दौर तक नहीं पहुंच सकीं लेकिन उन्होंने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड जीता। थुजार विंट उन दर्जनों सेलिब्रिटीज में शामिल हैं जिन्होंने तख्तापलट का खुलकर विरोध किया है। सेना ने 1 फरवरी को यहां निर्वाचित नेताओं को जेल में डालकर सत्ता में कब्जा जमा लिया था। तब से अब तक कम से कम 790 लोग सुरक्षाकर्मियों की गोली से मारे जा चुके हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)