समूचे देश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की दस्तक के बाद भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक गर्मी से राहत मिल गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी हुईहै। IMD ने अनुमान में बताया कि सोमवार से लेकर रविवार तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली में पूरे हफ्ते होगी बारिश
दक्षिण पश्चिम मानसून का असर समूचे देश में दिखना शुरू हो गया है। आज 02 जूलाई को मानसून ने पूरे देश में दस्तक दे दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में IMD के अनुमान मुताबिक इस हफ्ते खूब बारिश होगी। तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। बारिश की संभावना को देखते हुए IMD ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है
बिहार के कई जिलों में इस हफ्ते हो सकती जमकर बारिश
मई और जून के महीने में प्रचंड गर्मी की मार झेल रही बिहार के जनता के लिए जुलाई का पहला हफ्ता काफी खुशनुमा होगा। बिहार में आने वाले पांच दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।
अगले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व के हिस्सों में सबसे अधिक बारिश दर्ज होने की उम्मीद लगाई गई है। IMD की माने तो, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, किशनगंज, सरहसा, सुपौल और अररिया जिलों के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है।
इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश के कुछ चुनिंदा हिस्सों, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव मानी रहा है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में कम बारिश होने की अनुमान लगाया है।