वोल्वो इंडिया (Volvo India) 14 जून को भारतीय बाजार में वोल्वो C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। एक बार के फुल चार्ज की बात करें तो 371 किलोमीटर चलने वाली ‘वोल्वो C40 रिचार्ज’ की कीमत 60 लाख रुपए हो सकता है।
देश में कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार किया गया है। इससे पहले वोल्वो ने जुलाई 2022 में XC40 रिचार्ज EV को 56.90 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी वॉल्वो C40 रिचार्ज EV को बेंगलुरू के पास अपने होसकोटे प्लांट में असेंबल किया जाना है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लग्जरी ईवी कार सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज, BMW, ऑडी और हुंडई की आयोनिक 5 को टक्कर होने वाली है।
वोल्वो C40 रिचार्ज EV सिंगल और ट्विन मोटर्स के साथ अवेलेबल है, ग्लोबल मार्केट में कार रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ मिलती है। सिंगल मोटर वैरिएंट 235bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार 7.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लिया जाता है।