• Mon. Apr 29th, 2024

भारत के 5 करोड़ लोगों को मिला “आयुष्मान भारत योजना” का लाभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत में अब तक पांच करोड़ मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया है। भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इन मरीजों के उपचार पर 61,501 करोड़ रुपए का खर्च किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुधवार को बताया कि आयुष्मान योजना से अब तक 23.39 करोड़ लाभार्थी जुड़े हैं। यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है। अभी तक देश के 28,351 सूचीबद्ध चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत के लाभ लेने वाले लोग पांच लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज ले सकते हैं।

प्राधिकरण के मुताबिक, अब तक इस योजना के लाभ लेने वालों को 9.28 करोड़ आयुषमान कार्ड जारी किए गए हैं। वर्ष 2022 में 1.65 करोड़ मरीज अस्पतालों में दाखिल हुए। दिल्ली, ओडिशा व पश्चिम बंगाल को छोड़ 33 राज्यों में यह योजना लागू है। पिछले साल 2022-23 में 56 प्रतिशत मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में हुआ है, जबकि 44 प्रतिशत भर्तियां सरकारी अस्पतालों में हुई है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों को 27 अलग-अलग विशेषताओं के अंतर्गत कुल 1,949 किस्म के इलाज मुहैया कराए गए, जिनमें कैंसर, आपातकालीन देखभाल, आर्थोपेडिक तथा गुर्दे से जुड़ी बीमारियां सम्मिलित हैं।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश