• Wed. May 1st, 2024

उत्तरप्रदेश: सड़क पर घूम रहे लोगों को जबरदस्ती किया गया वैक्सीनेशन

कासगंज: कासगंज में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी बाजारों में घूमने वालों के साथ अजब घटना हो रही है। उन्हें पकड़-पकड़कर जबरन वैक्सीन लगवाई गई है। इससे कस्बे में खलबली मच गई। तहसीलदार की टीम की इस कार्रवाई का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का काफी हैरानी हुई। मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम ने तहसीलदार से जवाब-तलब किया है। गुरुवार को दोपहर को पटियाली कस्बे के बाजार से होकर तहसीलदार राजीव निगम और नायब तहसीलदार की ओर जा रहे थे। तभी पैदल व बाइकों से इधर उधर जा रहे लोगों को तहसील की टीम ने रोक लिया और जबरन दो लोगों को गाड़ी में बैठा लिया गया। इसी दौरान एक अन्य ग्रामीण को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजने का प्रयास किया तो वो ग्रामीणों ने भागना शुरु कर दिया है। तहसीलदार की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी ने दौड़ कर उसे पकड़ा और गाड़ी में फिर बैठाकर अस्पताल भेजा गया। यह देखकर बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया गया। एसडीएम पटियाली रवेंद्र कुमार व सीओ पटियाली दीप कुमार पंत के संज्ञान में ये मामला आया तो वो हैरान रह गए।

अंज़र हाशमी