• Fri. May 3rd, 2024

जानिए आखिर क्यों कार में आगे ही दिया जाता है इंजन

Jun 17, 2023 Aman Thakur , ,

आपने कारें तो बहुत चलाई होंगी। इनके इंजन भी आपने कई बार देखें होंगे। 100 में से 99 गाड़ियों के इंजन आपको आगे ही ‌दिखे होंगे। हालांकि कुछ खेल वाली कारों में जरूर आपने इंजन पीछे देखा होगा लेकिन वे गाड़ियां सामान्य गाड़ियों से बिल्कुल अलग होंगी। सड़कों पर चलने वाली लगभग सभी गाड़ियों के इंजन आगे की तरफ ही होते हैं। क्या कभी आपने सोचा कि कार में इंजन बीच में या पीछे क्यों नहीं फिट किया जाता है।

दरअसल कारों में आगे इंजन देने के पीछे भी बहुत बड़ा कारण है और वो वैज्ञानिक तर्क पर आधारित है। इंजन का वजन आगे होने से ड्राइविंग आसान होती है और कार के स्टीयरिंग पर नियंत्रण अच्छा रहता है। आइये जानते हैं कार में आगे इंजन देने के पीछे क्या बड़ा कारण छुपा है।

जगह और ठीक करने में आसानी
कार में इंजन को आगे दिए जाने के पीछे जो सबसे सामान्य दो कारण हैं, वो हैं कार में जगह का बढ़ जाना और इंजन को ठीक करने में आसानी होना। आगे इंजन होने के चलते इस तक पहुंच आसान हो जाती है और किसी भी तरह का बदलाव या भाग को बदलने में आसानी होती है। वहीं इंजन आगे देने से कार में पीछे की तरफ काफी जगह निकाली जा सकती है।

आसान तकनीक
इंजन को आगे देने के बाद एक्सेल को लंबा करने से बचा जाता है। कार का इंजन एक्सेल के ठीक ऊपर होता है, इससे इंजन की शक्ति से कार को दौडाने में आसानी होती है। साथ ही सामने के पहिये में इंजन ड्राइवर साइड टायर के बिल्कुल पास होने के चलते उत्पादित होने वाली ऊर्जा का भी नुकसान कम होता है।

बेहतर संतुलन
कार में आगे की तरफ इंजन का भार होने के चलते तेज रफ्तार के दौरान इसका संतुलन सही रहता है और हवा का दबाव ज्यादा नहीं बनता है। जिसके चलते कार तेज रफ़्तार में भी सड़क पर रहकर चलती है। इंजन का भार आगे नहीं होने पर तेज रफ़्तार में हवा का दबाव काफी ज्यादा होता है और ऐसे में कार को संभालना आमतौर पर मुश्किल होता है।

ठंडक और सुरक्षा
आगे इंजन होने के चलते ठंडक देने में भी आसानी होती है। कार के चलने के दौरान इंजन पर सीधे हवा लगती है, जो इसे काफी हद तक ठंडा कर देती है। इसी के साथ कार में बैठे यात्रियों को इंजन एक सुरक्षा भी प्रदान करता है। किसी भी तरह की आगे से टक्कर होने पर पहले इंजन एक सुरक्षा परत की तरह काम करता है और लोगों को बचाता है।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश