• Fri. Apr 26th, 2024

महाराष्ट्र: कोरोना से हुई मौतें आज हो सकती हैं एक लाख पार

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख पार होने वाले है। हैरानी की बात यह है कि दुनियाभर में सिर्फ सात ही देश ऐसे हैं जहां कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। रविवार को आने वाले आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 99 हजार 512 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। ऐसे में रविवार या फिर सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख पार हो सकता है।राज्य में लगातार छठे दिन संक्रमण के मामले 20,000 से नीचे आए। महाराष्ट्र में अब 1,88,027 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 863 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई।कुल मौतों में देखें तो देशभर के आंकड़ों में लगभग 29 फीसदी हिस्सेदारी अकेले महाराष्ट्र की है। शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना से 3 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)