• Sat. Oct 12th, 2024

दिल्ली: इंडिया गेट पर कंस्ट्रक्शन को लेकर हाइकोर्ट ने किया दिल्ली सरकार से सवाल

इंडिया गेट पर गुपचुप तरीक़े से हो रहा है निर्माण, जिस पर हाइकोर्ट ने सख्ती से किया दिल्ली सरकार से सवाल और पूछा निर्माण का कारण दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास के बड़ी दीवारों के पीछे गोपनीय तरीके से चिज़ो का निर्माण किया जा रहा है।

जिस पर जवाब में दिल्ली सरकार के वक़ील ने सुनवाई के वक्त बताया की रक्षा मंत्रालय द्वारा वार मेमोरियल बनाया जा रहा है। जिसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी खुद़ सरकार के पास भी नहीं है।

जिस पर हाई कोर्ट ने दोबारा सवाल कर कहा के आम जनता को भी जानने का हक नहीं है? इंडिया गेट के सर्किल पर क्या बनवाया जा रहा है. लुटियन जोन के इस इलाके में कंस्ट्रक्शन का कौन सा काम हो रहा है.

-सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।