किसान संगठनों द्वारा 26 मार्च को किसान आंदोलन के चार माह पूर्ण होने पर सम्पूर्ण भारत बन्द का ऐलान किया गया है।बन्द में सभी व्यवसायियो एवं चालकों से बन्द में सहयोग की अपील की गई है। भारत बन्द को शांति पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए किसानों द्वारा तहसील एवं जिला स्तर पर कमेटियां बनाई गई है जिससे व्यापक स्तर पर बन्द को प्रभावी रूप दिया जा सके। किसान नेता राकेश टिकैत के आधिकारिक पेज पर भी बंद को लेकर सभी से सहयोग की अपील की गई है और अधिक से अधिक युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं से भाग लेने को कहा गया है। ज्ञात रहे कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले चार महीने से दिल्ली के चारो तरफ बैठे हुए है। पूरी सर्दी निकल गयी है लेकिन किसानों की समस्याएं हल नही हुई है। न ही सरकार का कोई प्रतिनिधि अंतिम बातचीत बन्द होने के बाद किसानों से मिलने आया है। किसान नेताओ का कहना है कि सरकार के रवैये को देखते हुए आंदोलन लम्बा चलेगा और उसी अनुसार किसानों को अपनी रणनीति तय करनी होगी। गाँवो से शिफ्ट में आंदोलन में भाग लेने की व्यवस्था तय की गई है जिससे आंदोलन स्थल पर भी संख्या बनी रहे और फसलों के कार्यों में भी कोई गतिरोध न आये।