• Sun. Sep 15th, 2024

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया

देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारो तरफ बॉर्डर्स पर धरने पर बैठे है, सर्दी तो जैसे तैसे निकल गयी लेकिन अब वहां गर्मियों को लेकर इंतज़ाम किये जा रहे है जिससे किसानों को रुकने के लिए दिक्क्क्त न हो। इसी क्रम में आज भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 5 किलोवाट के सोलर पैनल का उद्घाटन किया जिससे वहां बिजली की समस्या दूर की जा सके। राकेश टिकैत ने अपने आधिकारिक पेज पर लाइव आकर बताया कि यहां बिजली की समस्या के चलते सोलर पैनल लगाया गया है जिससे किसानों के लिए फ्रिज, पंखे चलाये जा सकें, रात में रोशनी की व्यवस्था की जा सके और रोटी बनाने वाली मशीनें चलाई जा सकें। इसके साथ ही गर्मियों को लेकर वहां खपरैल और बांस के मकान भी तैयार किये जा रहे है जिससे किसानों को गर्मी से बचाया जा सके। सभी किसान भाई, व्यापारी एवं समाजसेवी संगठन किसानों के रुकने के लिए हो रहे इंतजामो में मदद कर रहे है। यह सोलर पैनल भूरी वाले बाबा की ओर से भेंट किया गया। इसके लिए राकेश टिकैत ने कहा कि अपना घर अपनी बिजली योजना यहां साकार हो रही है। गाजीपुर बॉर्डर की तर्ज पर अन्य बॉर्डर पर भी ऐसी सुविधाएं की जाएंगी। राकेश टिकैत ने अधिक से अधिक किसानों को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया।