• Tue. Nov 5th, 2024

किसानों ने होली पर्व पर जलाई 3 कृषि कानूनों की प्रतियां

लगभग 125 दिन से किसान तीनो कृषि कानून वापिस लेने और MSP पर कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली के चारो तरफ बॉर्डर्स पर धरना दिए हुए है लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नही हो रही है। न ही सरकार के किसी भी मंत्री द्वारा किसी भी चुनावी भाषण में या अन्य सभा मे इस बात का कोई जिक्र जानबूझकर किया जा रहा है जैसे देश मे इस तरह का कोई आंदोलन ही नही है। इसी उपेक्षा से मजबूर होकर आज होलिका दहन के अवसर पर किसानों ने तीनों कृषि कानून की प्रतियां जलाई और इसे भी बुराई पर अच्छाई की विजय से जोड़ा गया। किसान नेता राकेश टिकैत ने हर गांव में कृषि कानूनों की प्रतियां जलाने का आग्रह किया जिससे सरकार को यह संदेश जाए कि किसानों को किसी भी हाल में यह तीनों काले कानून मंजूर नही है।