• Sun. Sep 28th, 2025

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

Jul 10, 2023 ABUZAR

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई. बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 09:19 बजे 167.93 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी करने के बाद 5,448.38 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 54.35 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 19,386.15 अंक के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार जारी था।

इन शेयरों में हुआ नुकसान

सेंसेक्स पर एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 2.10 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह पावरग्रिड, टाइटन, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और आईटीसी में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग जारी है।

GIFT Nifty से मिल रहे थे ये संकेत
एनएसई IX पर गिफ्टी निफ्टी में 20.5 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 19,437.50 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव रह सकती है. हालांकि, प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी में 19,300 अंक के ऊपर कारोबार शुरू हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों की सतर्क शुरुआत
आज एशियाई शेयर बाजार की शुरुआत सतर्क रही. इसकी वजह ये है कि निवेशकों की निगाहें अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े और कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों पर लगी रही है।