• Sun. Sep 28th, 2025

रशिया से लड़ाई खत्म करेगा यूक्रेन!

Jul 3, 2023

रशिया से लड़ाई खत्म करेगा यूक्रेन

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच में चल रहे युद्ध को करीब 16 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। इसके बावजूद दोनों की सेनाएं अब भी एक दूसरे पर हमलावर हो चुके है । हालांकि इस दोनों देशों के बीच हो रहे इस युद्ध में अब तक न जाने कितने सैनिकों ने अपनी जान गंवया है। एक बार पहले भी कई देशों ने बीच में आकर रूस और यूकेे्रन के बीच हो रही इस वाॅर को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल सका। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) के साथ एक संयुक्त सम्मेलन में शिरकत की। जहां उन्होंने कहा कि कीव में सरकार यक्रेन में संघर्ष को खत्म करने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार किया जा सकता है।

युद्ध को खत्म करने के लिए रखी गई शर्त

रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने युद्ध को खत्म करने के लिए हुई बातचीत में एक शर्त रखी गई है। जिसमें कहा गया है कि अगर उनकी सेना उन सेनाओं पर नियंत्रण हासिल कर लेती है, जिन्हें देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मान जा रहा है। युद्ध खत्म हो जाएगा। ऐसा जेलेंस्की ने बीते शनिवार को एक संवावदाता सम्मेलन में कहा गया है।

सीमाओं पर नियंत्रण वाली बात कही

बता दें कि अपनी बातचीत में राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने जिन सीमाओं पर नियंत्रण पाने के बात की है, उनमें क्रीमिया, डोनबास, जापोरोजे और खेरसाॅन क्षेत्र शामिल हो चुके हैं। शनिवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ एक संयुक्त संवावदाता सम्मेलन में जब पूछा गया कि क्या वो युद्ध को खत्म करने को लेकर बातचीत को तैयार है? इसपर जेलेंस्की ने सीमाओं पर नियंत्रण वाली बात कही गई है।