• Tue. Oct 21st, 2025

मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर आदमी

Oct 10, 2023

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को पीछे छोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने दोबारा इतिहास बनाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय की सूची में नंबर एक पर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को जारी ‘360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023’ में अंबानी 8.08 लाख करोड़ रुपए की वेल्थ के साथ टॉप पर बना हुआ है।

इस लिस्ट में गौतम अडाणी फिसलने के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है, अभी उनकी वेल्थ 4.74 लाख करोड़ रुपए है। अडाणी की नेटवर्थ में हिंडनबर्ग रिपोर्ट में गिरावट देखने को मिली है। हुरुन इंडिया की भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की यह 12वीं एनुअल रैंकिंग है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के फाउंडर साइरस एस पूनावाला ने 2.78 लाख करोड़ रुपए ने तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। वहीं HCL के शिव नाडार 2.28 लाख करोड़ की संपत्ति कर चौथे और गोपीचंद हिंदुजा 1.76 लाख करोड़ की वेल्थ के साथ 5वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के फाउंडर और लीडर दिलीप संघवी 1.64 लाख करोड़ रुपए की वेल्थ के साथ छठे नंबर पर पहुंच चुके हैं। टॉप-10 की लिस्ट में एलएन मित्तल, राधाकिशन दमानी, कुमार मंगलम बिरला और नीरज बजाज भी शामिल हो चुके हैं।