• Wed. May 8th, 2024

भाजपा से इतने नेताओं के टिकट कटने की उम्मीद

Oct 19, 2023 ABUZAR

दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की पूरी उम्मीद है l जिसमें मध्यप्रदेश के बाकी नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इससे पहले, मंगलवार को चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की अगली सूची पर मंथन किया गया थल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक में 50 से ज्यादा नामों को हरी झंडी दिखाया था। बड़ी संख्या में टिकट काटे जा सकते हैं। इसमें तीन मंत्रियों सहित करीब 27 नाम संभावित हैं। सूत्रों के अनुसार पांचवीं सूची में जमकर टिकट कटेंगे, जबकि कुछ सीटों पर पेंच होने से अभी नाम अटकने की उम्मीद है

बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसके बाद अगली सूची का ऐलान होगा। मंगलवार शाम करीब 5.15 से शुरू हुई बैठक रात 11 बजे तक चली। बैठक में नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कोर गु्रप के सदस्य भी मौजूद थे। बैठक में बीते दो दिन में प्रदेश में तय किए गए पैनल व सिंगल नामों को रखा गया। सिंगल नामों को लेकर प्रारंभिक रूप से सहमति है, लेकिन जिन सीटों पर पैनल हैं, उनको लेकर विचार-विमर्श किया।

धाकड़, भदौरिया, पटेल के नाम!

सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने तीन श्रेणी बनाकर नामों पर चर्चा की है। जीती सीटों को लेकर जिनके टिकट काटे जाने हैं, उन पर विचार-विमर्श हुआ है। अभी 67 जीती सीटें रुकी हैं, जिनमें 9 मंत्री भी हैं। तीन से चार मंत्रियों के टिकट कटने की स्थिति है। शाह, नड्डा के स्तर पर हरी झंडी दे दी गई है। इनमें सुरेश धाकड़, ओपीएस भदौरिया व रामखेलावन पटेल का नाम संभावित है। इनके अलावा 20 से 23 विधायकों के टिकट कट सकते

हैं।