• Sun. Sep 28th, 2025

शिव ठाकरे से मिलने के पहुंचे अब्दु रोजिक

Jun 14, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली:   बिग बॉस 16 के रनर-अप शिव ठाकरे सलमान खान के बाद रोहित शेट्टी के शो में मस्ती करना शुरु कर रहे हैं। इन दिनों शिव पॉपुलर एडवेंचर शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए देश से बाहर हो चुके हैं। जहां अब उनके पीछे-पीछे जिगरी यार शिव ठाकरे भी पहुंच चुके हैं।

बिग बॉस 16 के दौरान दोनों की दोस्ती और मस्ती दर्शकों को काफी पसंद हो गई। मंडली के ये दो ऐसे दोस्त हैं, जिनकी यारी शो के बाहर भी बनी जा चुकी है। जिसका उदाहरण अब खतरों के खिलाड़ी 13 में भी देखने को मिला। खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी शो में शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक का रीयूनियन होने जा रहा है। वहीं, अब अब्दु सात समुंदर पार शिव के पास पहुंच भी हो चुके हैं।

शिव ठाकरे, खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए साउथ अफ्रीका के खूबसूरत शहर केप टाउन में गए हुए हैं। जहां से उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर कर दिए गए हैं। इनमें उन्होंने अब्दु के आने की भी अपडेट शेयर की है। शिव ठाकरे ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अब्दु के साथ एक कई वीडियो शेयर हो गया है।

खतरों के खिलाड़ी 13 में शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक ने सेट पर खूब मस्ती भी की। एक-दूसरे का हालचाल पूछने के बाद शिव ने अब्दु को हिदायत दी कि तुम सभी लड़कों से दोस्ती कर सकते हो, लेकिन लड़कियों से दूर रहना, क्योंकि वो मेरी हैं। इस पर अब्दु उखड़ गए और कहा कि ऐसे कैसे सब लड़कियां तुम्हारी और लड़के मेरे? तुम अब पुराने हीरो हो चुके हो और मैं नया हूं यहां, तो लड़कियां मेरी नहीं है।