• Sun. Sep 28th, 2025

ट्विटर ने लिया यू टर्न उपराष्ट्रपति पर लगाया ब्लू टिक

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल को फिर से वेरिफाई कर दिया है।इससे पहले उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बताया गया था कि नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। उपराष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर अभी भी यह टिक लगा हुआ है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, वेंकैया नायडू के ट्विटर एकाउंट से वेरिफिकेशन हटाए जाने से आईटी मंत्रालय नाराज़ है। सूत्रों ने बताया कि ये ट्विटर की गलत मंशा दिखाता है जो देश के नंबर 2 अथॉरिटी के साथ ये सलूक किया गया। ट्विटर यह देखना चाहता है कि भारत किस हद तक सब्र करता है। सरकार इससे कड़ाई से निबटेगी।खबर है कि उपराष्ट्रपति के निजी हैंडल से ब्लू टिक हटाए जाने का बड़ा कारण प्लेटफॉर्म पर उनकी निष्क्रियता है।कारण बताया गया है कि अगर अकाउंट अपना नाम बदलता है या निष्क्रिय या अधूरा होता है या अकाउंट का मालिक वैरिफिकेशन प्राप्त करने वाली स्थिति में नहीं है तो कंपनी यह कार्रवाई कर सकती है। इसके अलावा कंपनी मापदंडों को पूरा नहीं करने की स्थिति में भी वैरिफिकेशन रद्द किया जा सकता है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)