• Sun. Sep 28th, 2025

कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट का हुआ ऐलान

Jul 8, 2023 ABUZAR

कर्मचारी चयन आयोग ने पैरामिलिट्री फोर्सेस में 50187 से अधिक कांस्टेबल/राइफलमैन के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा (pet)/शारीरिक मानक परीक्षा (pst) का परिणाम शुक्रवार को शाम को ऐलान किया गया है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही, विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रिजल्ट घोषित हो गया है। यह रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी हो चुका है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (bsf), सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (cisf), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (crpf), सशस्त्र सीमा बल (ssb), इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (itbp), असम रायफल्स (AR), नार्कोटिके कंट्रोल ब्यूरो (ncb), सेक्रेटिएट सिक्योरिटी फोर्स (ssf) के लिए यह चयन हुआ है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार तीन लाख 70 हजार उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के लिए सफल घोषित हो चुका है। फिजिकल टेस्ट का आयोजन सीआरपीएफ की ओर से 1 मई से 6 जून तक आयोजित किया गया था। इनमें 40924 महिलाएं और 330074 पुरुष शामिल हो गया था।

इन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया गया था। दूसरे चरण में कुल 2.66 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 1.46 लाख उम्मीदवारों को अगले चरण में मेडिकल परीक्षण के लिए सफल घोषित किया गया। 163 महिला अभ्यर्थी और 1940 पुरुष अभ्यर्थियों का रिजल्ट संदिग्ध गतिविधियों के कारण रोका जा चुका है।