• Sun. Sep 28th, 2025

राकेश झुनझुनवाला विमानन क्षेत्र में बड़ा दांव लगाने की तैयारी में

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला विमानन क्षेत्र में एक बड़ा दांव लगाने की तैयारी में हैं। राकेश झुनझुनवाला ने बताया है कि वह एक नई एयरलाइन कंपनी शुरू करना चाहते हैं।नई एयरलाइन कंपनी में वह करीब 3.5 करोड़ डॉलर के निवेश करने पर विचार कर रहे हैं। इस निवेश के जरिए एयरलाइन कंपनी में 40 फीसदी हिस्सेदारी लेने की योजना है। झुनझुनवाला के मुताबिक अल्ट्रा-लो कॉस्ट एयरलाइन का नाम अकासा एयर होगा। इस एयरलाइन टीम में अमेरिका के डेल्टा एयर के एक पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी भी शामिल हैं। कोरोना महामारी से पहले भी, भारत की एयरलाइन कंपनियां संघर्ष कर रही थीं। किंगफिशर, जो कभी देश की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी थी, ने 2012 में परिचालन बंद कर दिया। वहीं, जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड को भी भारी घाटे की वजह से दो साल तक बंद रखना पड़ा है। इसके अलावा इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइन कंपनियां भी नुकसान में हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)