बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई ने नया रूख लिया है संबित पात्रा के ट्वीट को ट्विटर ने मैन्यूपलेटिड बताया बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर एक फोटो को ट्वीट कर ये कहा कि ये रहा कांग्रेस का फर्ज़ी टूलकिट कोरोना की इस घड़ी में कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवी को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।लेकिन ट्विटर ने इस ट्विट को मैन्यूप्लेटिड मीडीया बताया यानी ये बात तथ्यात्मक रूप से उचित नही कोरोना की इस घड़ी में दोनो पार्टीयों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
क्या था उस ट्वीट में
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर ये कहा ये रहा कांग्रेस का फर्ज़ी टूलकिट साथ ही उ्न्होने कहा के कांग्रेस हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवी को खराब करना चाह रही है।
क्यों ट्विटर ने ट्वीट पर एक्शन लिया
ट्विटर ने संबित पात्रा के इस ट्विट को मैन्यूप्लेटिड मीडीया बताया यानी ये बात तथ्यपूर्ण नही
सार्थक अरोड़ा दिल्ली।