• Sun. Sep 28th, 2025

पुणे: गार्ड ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, पुलिस के सामने किया सरेंडर

मंगलवार रात एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने हिंजेवडी पुलिस स्टेशन में आकर अपने द्वारा की गई पत्नी की हत्या स्वीकार करके मौजूदा पुलिस कर्मचारियों के सामने सरेंडर किया। पुलिस प्रशासन ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और मौके का मुआयना करने गए।

हिंजेवडी पुलिस के मुतबिक़ राहुल प्रतापे (32) ने अपनी पत्नी गौरी (21) की हत्या बाहर अफेयर चलने के शक के वजह से की थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विजयनगर पुनावले के रहने वाले एक गार्ड ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। दोनों की शादी हुए 5 साल हो गए थे व किराए के मकान में रहते थे। घटना के समय भी वे झगड़ा कर रहे थे और गुस्से में गौरी घर से बाहर निकल गई, राहुल भी अफेयर के शक में उसके पीछे-पीछे निकल गया और सड़क किनारे उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे गौरी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पर आई.पी.सी की धारा 302 से केस चल रहा है और आगे की कार्यवाही जारी है।

सिद्धि ताम्रकार, महाराष्ट्र।