• Fri. Oct 24th, 2025

उत्तरप्रदेश: आनंद भवन और इलाहाबाद संग्रहालय आगामी सूचना तक फिर से हुआ बंद

प्रयागराज: कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर 6 महीने बाद इलाहाबाद संग्रहालय और आनंद भवन को दर्शकों के लिए फिर से बंद कर दिया गया. शहर के अहम प्रदर्शनी स्थल 7 महीने बंद होने के बाद 15 अक्टूबर 2020 को खोला गया था लेकिन कोरोना मामले बढ़ने को लेकर सरकार ने भीड़ एकत्र होने के डर से बंद करने का फैसला लिया है. कोरोना की दूसरी लहर देश में आने के बाद पिछले एक हफ्ते से भीड़ कम हो गई थी .इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि संग्रहालय 15 मई तक बंद कर दिया गया है. आनंद भवन के निदेशक डॉ रवि किरण के हिसाब से आनंद भवन और जवाहर तारामंडल को आगामी सूचना आने तक बंद कर दिया गया है जिसकी तारीख तय नहीं हुई है.
-अंज़र हाशमी