• Sat. Oct 12th, 2024

बंगाल चुनाव: प्रधानमंत्री बोले-केंद्र की राशि से मालामाल हुए तृणमूल नेता

Mar 21, 2021

पश्चिम बंगाल चुनावों के मद्देनजर बांकुड़ा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नही करती है और केंद्र द्वारा भेजे गए फंडिंग से तृणमूल नेता मालामाल हो गए है। किसान सम्मान निधि एवं अन्य योजनाएं इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा बंगाल के लोगो के विकास के लिए हम तत्पर है और जो इसे करने से रोकेगा उसे ऐसा नही करने देंगे। बांकुड़ा में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोग परेशान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में बदलाव की लहर को देखते हुए ममता बनर्जी परेशान है और उन्हें अपनी पराजय साफ दिखाई दे रही है।