पश्चिम बंगाल चुनावों के मद्देनजर बांकुड़ा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नही करती है और केंद्र द्वारा भेजे गए फंडिंग से तृणमूल नेता मालामाल हो गए है। किसान सम्मान निधि एवं अन्य योजनाएं इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा बंगाल के लोगो के विकास के लिए हम तत्पर है और जो इसे करने से रोकेगा उसे ऐसा नही करने देंगे। बांकुड़ा में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोग परेशान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में बदलाव की लहर को देखते हुए ममता बनर्जी परेशान है और उन्हें अपनी पराजय साफ दिखाई दे रही है।