• Wed. Dec 4th, 2024

कश्मीर: शोपियां में चार आतंकी ढेर

कश्मीर के शोपियां में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए और एक भारतीय सेना का जवान घायल हुआ। सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि इमाम साहब इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए है जिस पर सेना ने तलाशी अभियान चलाया और घेराबंदी की गई। आतंकियों को बार बार आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में 3 आतंकी मौके पर ढेर हो गए लेकिन एक आतंकी भाग निकला जिसे ढूंढ कर घेर लिया गया और आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन उसने भी जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे सेना का एक जवान घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने चौथे आतंकी को भी सुबह मार गिराया। मुठभेड़ में आसपास के मकानों को भी क्षति पहुँची है और आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ।