• Sat. Sep 27th, 2025

होंडा शाइन जल्द होगी लाॅन्च

Jun 21, 2023 ABUZAR

देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle & Scooter India ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक शाइन 125 (Shine 125) को OBD2 compliant इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। नई शाइन की एक्स-शो रूम कीमत 79,800 रुपये से शुरू होने वाली है। होंडा ने नई शाइन में 125cc का BSVI OBD2 compliant PGM-FI इंजन लगाया है। इसमें पेटेंटड eSP स्टार्टर मोटर लगी होने की वजह से इंजन तुरंत और बिना शोर के साथ ही बिना झटके के स्टार्ट हो गया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider 125 और हीरो ग्लैमर 125 से होगा। आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास है नई शाइन 125 में।

नई शाइन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका लुक सिंपल है और यही वजह है कि हर वर्ग के लोग इसे खरीदना और इसकी राइड करना पसंद कर रहे हैं। इसमें 125 cc का इंजन लगा है जोकि 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन स्मूथ और बेहतर माइलेज ऑफर करता है।इसमें 162mm ग्राउंड क्लेरेंस मिलता है और 1285mm व्हीलबेस दिया है जिससे राइड स्टेबल बंटी है इसकी 651mm की लंबी सीट न सिर्फ आरामदायक है बल्कि पीछे बैठने वालो के लिए भी अच्छी है इसमें लगी DC हेडलाइट रात में बेहतर रोशिनी ऑफर कर रही है।

और आपको कोई दिक्कत नहीं होती बाइक में इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच लगा है जोकि राइडर को सहूलियत देता है। इसमें Tubeless टायर्स दिए हैं जिनकी मदद से पंचर होने संभावना कम रहती है, और अगर पंचर हो भी जाए तो आसानी से ये रिपेयर भी हो जाता है।