टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी होंडा इन दिनों अपनी एक खास और अनौखी बाइक की वजह से चर्चा में आ गई है। दरअसल होंडा ने अभी हाल ही में अपनी बेहद लोकप्रिय बाइक Honda Monkey के नए लाइटनिंग एडिशन को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है, जोकि 125cc इंजन के साथ है। मजे की बात यह है कि अन्य समान सेगमेंट की बाइक्स की तुलना में इसका डिजाइन बेहद अलग और अनौखा है जोकि किसी को भी आकर्षित कर सकता कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जोकि साफ़ नज़र भी आते हैं और इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले थोड़ा प्रीमियम बनाने जा रहे हैं।
अब बाइक ने नया पेंट स्कीम देखने को मिलता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जापान में Honda Monkey 125cc बेहद पॉपुलर बाइक है और कई ने देशों में भी इसे बेचा जाता है। अब जो मॉडल है वो पुराने से अपग्रेड हो गया है।
इंजन और पावर:
बात करें इसके इंजन की जैसा की हमने शुरू में बताया कि यह 125cc इंजन के साथ है और यह इंजन 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन इसमें सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। जबकि पिछले वर्जन में 4 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा थी। आपको बता दें इस बाइक को परफॉरमेंस मशीन के हिसाब से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली यूज़ के इस्तेमाल के अलावा हाइवे पर भी इसका प्रदर्शन बेहतर होगा। इसमें 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, और यह बाइक एक लीटर में 70 किलोमीटर की माइलेज का दावा किया जा रहा है।